Samastipur News: बिथान : भारतीय जनसंघ के संस्थापक सह राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया. बिथान भाजपा दक्षिणी मंडल की ओर से निजी भवन में मंडल अध्यक्ष विजय निषाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. उत्तरी मंडल की बैठक सलहा चंदन में मंडल अध्यक्ष शिव शंकर कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके राष्ट्रहित में दिये बलिदान को याद किया गया. वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो संघर्ष किया. वह आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं. कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री रामबालक कुशवाहा, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विजय निषाद, उत्तरी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष सनातन कुमार, महामंत्री आलोक कुमार, अरविंद कुमार महतो, सत्य नारायण ब्रह्मचारी आदि थे. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवाद और संगठन को मजबूत करने का शपथ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है