Samastipur News:दलसिंहसराय : दलसिंहसराय क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी डॉ. विजय कपूर को आकाशवाणी नई दिल्ली द्वारा टॉप ग्रेड सम्मान दिया गया. जिसमें कलाकार को भारत सरकार द्वारा पंडित की उपाधि दी जाती है. इस सम्मान से प्रशंसकों में हर्ष का माहौल है. इन्होंने शिष्यों को काशी ले जाकर शिक्षित किया. सभी संगीत शिक्षक के रूप में बिहार सरकार में ही कार्यरत है. सम्मान मिलने पर मिंटू कुमार झा, सीताराम शेरपुरी, प्रो. सत्यसंध भारद्वाज, डॉ. राम कुमार चौधरी, सरोज कुमार, योगानंद स्वामी, जगदीश चौधरी, चुनचुन बाबू, उमेश कुमार, हरिओम चौधरी आदि ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है