Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के पटपारा उत्तर बांध चौक के निकट भाकपा माले के मिथिला-तिरहुत जोन की ओर से आयोजित बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा का स्वागत किया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार के 17 सालों में बिहार को क्या मिला? जिन सपनों, आकांक्षाओं और उम्मीदों के साथ लोगों ने इन्हें सत्ता में बैठाया था वही अब हताशा हैं. नीतीश कुमार ने एक समय भूमि सुधार, शिक्षा सुधार और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात की थी. सारे वादे झूठे थे. पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि नौजवानों को रोजगार नहीं, खेतों को पानी नहीं और अस्पतालों में इलाज नहीं तो किसकी है सरकार किसका हो रहा है विकास? 95 लाख परिवार अति निर्धन श्रेणी में हैं. वहीं मंजू प्रकाश ने कहा कि बिहार में विकास के नाम पर विनाश व सुशासन के नाम पर अपराध, लूट व अराजकता का बोलबाला है. यात्रा पटपारा दक्षिण, भरपूरा, बेलसंडी तारा, सीवान चौक, सिघिंयाघाट, शिवनाथपुर, बेलसंडीडीह, दाहो चौक आदि होते हुए चैता लिलजी चौक से अंगारघाट पहुंची. यात्रा में बैजनाथ यादव, शत्रुघ्न सहनी, शनिचरी देवी, नेयाज अहमद, उमेश कुमार, प्रसंजीत आदि शामिल रहे. अध्यक्षता ललन कुमार ने की. मौके पर अजय कुमार, फूलबाबू सिंह, शंभू राय, बैद्यनाथ महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है