22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से सिंचाई व पेयजल पर संकट

प्रखंड क्षेत्र में आई हल्की आंधी और बारिश ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है.

Samastipur News: पूसा : प्रखंड क्षेत्र में आई हल्की आंधी और बारिश ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है. पूसा सब स्टेशन से जुड़े तीन दर्जन से अधिक गांव में पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब 40 घंटे से अधिक बिजली की आपूर्ति बाधित रही है. सोमवार रात दस बजे जो बिजली आपूर्ति बाधित हुई तो फिर मंगलवार सुबह 7 बजे चालू हुई. इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को ही दिन के दो बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो समाचार प्रेषण तक सप्लाई बाधित ही थी. पूसा सब स्टेशन से जुड़े विवि फीडर, नवोदय फीडर, पूसा बाजार फीडर, पूसा ग्रामीण फीडर आदि फीडरों पर गौर करें तो इन सब फीडरों में से सबसे बुरी हालत वैनी एग्रीकल्चर और बथुआ एग्रीकल्चर फीडर से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं की है. पिछले एक सप्ताह से बार बार और लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ताओं के समक्ष पेयजल सहित कई अन्य तरह का संकट उत्पन्न हो गया है. पूसा पॉवर हाउस से जुड़े कैजिया बिष्णुपुर, हरपुर, देवपार, भुस्कौल, दिघरा, बिशनपुर, गढ़िया, बिरौली, मोरसंड, चंदौली, बथुआ आदि गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से नल-जल योजना नहीं चल पा रही है. बथुआ के रंजीत शर्मा, कैजिया बिष्णुपुर गांव के अशोक पासवान, मोरसंड के उपभोक्ता राजीव कुमार सिंह, मंटुन कुमार सिंह, हरपुर के अमित राय आदि ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि पूसा पॉवर हाउस से जुड़े फीडरों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहना कोई नई बात नहीं है. मामूली सी बारिश और आंधी में भी यह विद्युत सब स्टेशन अपने उपभोक्ताओं को करीब 10 से 15 घंटे बिजली के लिए तरसा देता है. पूसा पॉवर हाउस से जुड़ा 33 केवी, 11 केवी और 440 वोल्ट पावर के सभी तार व पोल जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं. वर्षों से मेंटेनेंस के नाम पर विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही सभी तार व पोल को बदलकर नया नहीं लगाया गया तो उपभोक्ताओं का एक समूह बनाकर विभाग के खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे. बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता मिठू रंजन ने बताया कि हवा और बारिश के कारण मोहनपुर ग्रिड से निकलने वाले 33 हजार केवी साथ-साथ कुछ जगहों पर 11 हजार केवी में भी खराबी आ गई थी. इन्ही कारणों से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो जा रही है. जल्द ही सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel