23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पेयजल से वंचित लोगों ने प्रखंड मुख्यालय पर लाठी डंडे के साथ किया हंगामा

प्रखंड की चकसिकंदर पंचायत के लोगों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया.

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड की चकसिकंदर पंचायत के लोगों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में जमकर हंगामा किया. कार्यालय का घेराव करते हुए बीडीओ से अविलंब अनुरक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पेयजल चालू करने की मांग की. बताया जाता है कि लोग हाथ में लाठी-डंडा लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि काफी दिनों से पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, अनुरक्षक खुद अपने काम के लिए मोटर चालू करते हैं. अपना काम खत्म करने के बाद मोटर को बंद कर देते हैं. आमलोगों के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है. खोजबीन करने पर गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. लोगों का कहना था कि इस बाबत कई बार वरीय अधिकारियों का भी ध्यान आकर्षित कराया गया. आवेदन भी सौंपा गया. लेकिन, कोई निष्कर्ष नहीं निकला. न तो पुलिस व न ही पीएचइडी के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई की गई. इसके कारण हालात यह है कि बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.

– बीडीओ से अनुरक्षक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

चकसिकंदर पंचायत में सभी वार्डों में कमोबेश पानी की समस्या लगातार बरकरार है. इसको लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है. लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. काफी देर तक प्रखंड मुख्यालय में लोगों ने हंगामा किया जाता रहा. पूर्व पैक्स अध्यक्ष राजेश प्रसाद राय एवं मुखिया द्वारा लगातार अनुरक्षक बीरेंद्र राय पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही जा रही थी. लोगों ने बताया कि जब तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. बाद में बीडीओ अरुण कुमार निराला एवं अन्य लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. वहीं बीडीओ ने आक्रोशित लोगों द्वारा सौंपे गये आवेदन को ताजपुर थाना पुलिस को सौंपते हुए इस तरफ कार्रवाई करने की बात कही. मुखिया ने बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों को भी दी गई थी. एसडीओ के द्वारा स्थल का निरीक्षण करते हुए पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, अनुरक्षक की मनमानी की वजह से अब तक लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है. बीडीओ सौंपे आवेदन में लोगों ने बताया कि अगर अविलंब पेयजल की व्यवस्था नहीं होती है, तो प्रखंड मुख्यालय पर अनशन शुरू किया जायेगा. लोगों ने कहा कि चकसिकंदर पंचायत के वार्ड एक के महादलित टोले में लगे सारे चापाकल सूख चुके हैं. किसी तरह लोगों का गुजारा हो रहा है. पेयजल के लिए लगी जलमीनार जमीन मालिक के काम आ रही है. अनुरक्षक मोटर चलाकर गाय -भैंस धोते हैं. उसकी खेती भी उसी से होती है. आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने से लगातार आक्रोश पनप रहा था. लोगों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दी.

मुखिया के साथ भी हुई थी धक्का-मुक्की

पेयजल की समस्या को लेकर मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय के घर का लोगों ने घेराव किया. मुखिया ने अनुरक्षक से जाकर इस बाबत बातचीत करनी चाही, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने की बात बताई जा रही है. मुखिया ने बताया गया कि बगैर लोगों के पानी दिये ही हजारों का बिल प्रति महीना आता है. पेयजल की समस्या बड़ी है. लेकिन, प्रशासन के लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel