Samastipur News:समस्तीपुर: स्थानीय उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर पुल के समीप घेराबंदी बनाकर ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया. वहीं वाहन पर लदे शराब को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला के बादरा थाना के रहरोघी निवासी बलवान सिंह के पुत्र अमित कुमार के रुप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली की एक वाहन पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद स्थानीय उत्पाद थाना की पुलिस ने मोहनपुर पुल के समीप घेराबंदी बनाकर शराब लदे उक्त वाहन के साथ वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में वाहन चालक, वाहन मालिक और धंधेबाजों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है