Accident news from Samastipur:दलसिंहसराय : दलसिंहसराय- विद्यापतिनगर सड़क मार्ग के मधेयपुर गांव के पास बीते सोमवार को ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी. घटना में दो शिक्षक की मौत घटना के समय ही हो गई थी. वहीं इलाज के दौरान बुधवार को ऑटो चालक की मौत समस्तीपुर में हो गई. मृतक की पहचान मदुदाबाद निवासी स्व. रामनवाजी राय के पुत्र विजय कुमार राय (40) के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि इलाज के दौरान टेम्पो चालक कि मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम में ले जाने कि प्रकिया किया जा रहा है. बताते चलें कि सोमवार को मधेयपुर गांव के पास ट्रक और टेंपो की बीच जबरदस्त टक्कर में शिक्षिका मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी कामनी देवी (45) और बिनगामा गांव निवासी राम प्रसाद महतो के पुत्र अमरेंद्र प्रसाद राय (43) की मौत हो गई थी. चालक सहित पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो थे. ड्राइवर का इलाज समस्तीपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी मौत हो गई.
डीहिया पुल के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में आया युवक
मोरवा : प्रखंड के पचभिण्डा पुल के समीप तेज गति बाइक चला रहा युवक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. इससे उसका दाहिना पैर पूरी तरह से कट गया. उसकी पहचान कारी सहनी के रूप में हुई है. वह ददनपुर का रहने वाला बताया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है