25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : ताजिया मिलान स्थल पर ड्रॉन से होगी विशेष निगरानी

स्थानीय थाना परिसर में मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई.

रोसड़ा . स्थानीय थाना परिसर में मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक की गई. अध्यक्षता एसडीओ संदीप कुमार ने की. इसमें मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई. जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने पर्व के दौरान प्रिय एवं अप्रिय घटनाओं से अधिकारियों को रूबरू कराया. उदयपुर एवं खैरा दरगाह में बगैर लाइसेंस के ताजिया मिलान करने वाले तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का लोगों ने आग्रह किया. ताकि पिछले वर्ष की तरह टकराव की स्थिति पैदा न हो. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी जगह से ससमय ताजिया जुलूस निकाला जाये. ताजिए की ऊंचाई कम रखने का निर्देश दिया. ताकि सड़क के ऊपर से गुजरने वाली बिजली के तार या अन्य चीजों से स्पर्श न हो सके. कहा कि क्षेत्र के गोविंदपुर एवं मोतीपुर में वृहद रूप से मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है. ऐसी जगह पर पदाधिकारी को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहने की बात कही. रोसड़ा के दरगाह पर ताजिया मिलान स्थल पर ड्रॉन से निगरानी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही फर्स्ट एड का सामान रखने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसपी सोनल कुमारी पुनि सह थानाध्यक्ष लाल बाबू कुमार, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वंदना कुमारी, जिपा राजेश कुमार यादव, अमर प्रताप सिंह, शशिकांत चौधरी, मो. जाकिर हुसैन, मो. सलमान सिद्दीकी, गणेश सिंह, सोनू कुमार, संजय सिंह, राजेंद्र पासवान, बिरजू यादव, संजय यादव, सुशील प्रसाद यादव, मो. उस्मान, मो. तौहीद, मो. गुलाम रब्बानी, मो. रमजानी, उमेश दास, मो. सत्तार, मो. इब्राहिम, मो. अनवर हुसैन, मो. शकील, मो. कुड्डूस, मो. अरशद, मो. सद्दाम हुसैन, दिनेश कुमार झा, देवेंद्र झा, मुखिया प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel