24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami,Samastipur News:ड्रोन से होगी रामनवमी के जुलूस की निगरानी, डीजे प्रतिबंधित

Ram Navami,Samastipur News: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी चैती छठ ,दुर्गा पूजा तथा रामनवमी से संबंधित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की गई.

Ram Navami,Samastipur News:

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से आगामी चैती छठ ,दुर्गा पूजा तथा रामनवमी से संबंधित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक की गई. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने और छोटी-छोटी घटनाओं, पूर्व के इतिहास एवं अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर ध्यान देने कर निर्देश दिया गया. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा हाल ही में चकमेहसी ,कर्पूरी ग्राम एवं दरभंगा में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए पूर्व से सभी तैयारियां कर लेने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि कोई भी छोटी बड़ी घटना संज्ञान में आती है तो तत्काल प्रभाव से वरीय अधिकारियों को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे.

10-15 व्यक्तियों का आधार कार्ड ले लेना है जो जुलूस में शामिल रहेंगे

इसके अलावा मूर्तियों की स्थापना, विसर्जन, लाइसेंस, रूट लाइनिंग ससमय पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन देंगे. उनके द्वारा बताया गया कि रामनवमी में प्रायः जुलूस, शोभा यात्रा तथा विराट शोभा यात्रा नाम से विभिन्न प्रकार के जुलूस निकाले जाते हैं, इनका लाइसेंस निर्गत कर लेना है, रूट वेरिफिकेशन कर लेना है और साथ ही लाइसेंस धारी से उसमें शामिल होने वाले कम से कम 10-15 व्यक्तियों का आधार कार्ड ले लेना है जो जुलूस में शामिल रहेंगे. इसके अलावा जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद, कब्रिस्तान एवं अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, विवादित स्थलों का भी वेरिफिकेशन कर लेना है. साथ ही डीजे एवं अन्य प्रकार के प्रतिबंध यंत्रों,डीजे का प्रयोग वर्जित है, इसे सुनिश्चित करना है. इसका उल्लंघन करने वाले पर डीजे को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना है.

संयुक्त रूप से रूट का वेरिफिकेशन करने का निर्देश

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वारंटी की गिरफ्तारी करनी है. जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया की प्रति नियुक्ति स्थल से यदि कोई मजिस्ट्रेट या पुलिस पदाधिकारी गायब पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उनके द्वारा सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी को संयुक्त रूप से रूट का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न प्रकार के बैनर व धार्मिक झंडा तथा ऐसे आर्टिकल्स जो सद्भाव को बिगाड़ सकते हैं ,पर नजर रखते हुए उनको जुलूस के रास्ते से हटाने का निर्देश दिया गया.

कनीय अभियंता विद्युत विभाग को भी साथ में रखेंगे.

जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले लूज इलेक्ट्रिसिटी वायर को ध्यान में रखते हुए संयुक्त भ्रमण के दौरान कनीय अभियंता विद्युत विभाग को भी साथ में रखेंगे. साथ ही प्रत्येक जुलूस के लिए नोडल ऑफिसर सिविल एवं पुलिस दोनों साइड से सुनिश्चित किए जाएंगे. जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी एवं अनिवार्य रूप से ड्रोन का भी प्रयोग किया जाएगा .अलावा मेला एवं आसपास के क्षेत्र में फायर ब्रिगेड को तैनात रखना है. अधिकारियों को लाइसेंस निर्गत करने से लेकर सभी तैयारियां 48 घंटे के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, नगर निगम के आयुक्त केडी प्रोज्ज्वल,सिविल सर्जन व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel