22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नशे की बढ़ती लत ने समाज की जड़ों को किया कमजोर : डॉ स्मिता

शहर के महिला महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मुस्कान डीडीएसी समस्तीपुर के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी.

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के महिला महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मुस्कान डीडीएसी समस्तीपुर के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिता करायी गयी. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता नेतृत्व डीडीएसी के मैनेजर राज कुमार राय व शालू कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अतिथि डॉ स्मिता झा ने कहा कि भारत विश्व की सबसे प्राचीन और समृद्ध संस्कृतियों में से एक है. लेकिन आज यह अनेक सामाजिक समस्याओं से जूझ रहा है. इनमें से एक समस्या नशे की बढ़ती लत है. इसने न केवल समाज की जड़ों को कमजोर किया है बल्कि नई पीढ़ी के भविष्य को भी अंधकारमय बना दिया है. युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं. उनकी ऊर्जा किसी भी देश की प्रगति और विकास की दिशा तय करती है. भारत विश्व का सबसे युवा देश है. यहां 65 फीसद से अधिक आबादी 35 वर्ष से कम उम्र की है, लेकिन दुखद है कि देश आज नशे की समस्या से जूझ रहा है. विशिष्ट अतिथि अनुपम कुमार झा ने कहा कि यह नशा ही है जो तनाव, अवसाद, भूलने की बीमारी और आत्महत्या की प्रवृत्ति को जन्म देता है. व्यक्ति निर्णय लेने की क्षमता तक खो देता है. इससे उसकी रोजमर्रे की जिंदगी पर गहरा असर पड़ता है. नशे की लत व्यक्ति के आचरण को बदल देता है. मुस्कान जिला नशा मुक्ति केंद्र के सीपीएलआई टीसीएस कृष्ण मोहन पाठक ने कहा कि नशे की लत पूरे देश में चिंता का विषय है क्योंकि यह व्यक्तियों, परिवारों और पूरे समाज के लिए गंभीर चुनौतियां पेश कर रही है. नशा मुक्त भारत अभियान एक त्रि-आयामी हमला है, जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आपूर्ति पर अंकुश, सामाजिक न्याय और अधिकारिता द्वारा आउटरीच और जागरूकता और मांग में कमी के प्रयास और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपचार शामिल हैं. ””””जिंदगी चुनो, नशा नहीं”””” विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं की कल्पनाशक्ति और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला. अतिथियों ने छात्राओं की चित्रकला को सराहते हुए कहा कि जब रंगों में जीवन बोलता है, तो समाज नशे के अंधेरे से निकलकर उजाले की ओर बढ़ता है. इन छात्राओं की सोच और संकल्प ही भविष्य का नया आधार है. मौके पर रिशा, नूपुर, आशी देव, अनुष्का, अदिति, मुस्कान, ईरा प्रकाश, निशा, श्रुति, कुमकुम रवि, दीपम आदि उपस्थित थे. अव्वल प्रतिभागियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel