21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ताजिया जुलूस के दौरान अराजक तत्वों पर रहेगी निगाहें

मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम विकास पांडेय ने की.

मोहिउद्दीननगर . मुहर्रम को लेकर थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति के सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम विकास पांडेय ने की. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के दौरान सतत निगरानी रखी जायेगी. डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. ताजिए के पहलाम के दौरान सभी अखाड़ों को नियत मार्ग से जाने का आदेश दिया गया है. वहीं ताजिया मिलन के क्रम में किसी प्रकार के विवाद से बचने की सलाह दी गई. साथ ही प्रत्येक अखाड़े से कम से कम 25 स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जायेगी. अशांति फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इसे हर हाल पर बहाल रखा जायेगा. शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इस मौके पर सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद, कनीय अभियंता राजनन्दन कुमार, जनसुराज जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह, पिंकू सिंह, रालोमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पप्पू, सिराज अंसारी, आकिब जावेद, मो. आरिफ अंसारी, अमरेश राय, रामदयाल सिंह, धर्मवीर कुंवर, ब्रजकिशोर ठाकुर, मो. याहया उर्फ बरसाती, मो. निजाम, त्रिलोकी राय, हिमांशु सिंह, गुरु प्रकाश साह, चिंता देवी मौजूद थे. बिथान : बिथान एवं लड़झाघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. बिथान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम ने की. संचालन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया. रोसड़ा इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सीओ रूबी कुमारी आदि थे. उधर, लड़झा घाट थाना परिसर में भी बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आफताब आलम ने की. संचालन थानाध्यक्ष अनिल कुमार रजक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel