25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नदियों के अस्तित्व पर संकट : अंग्रेजों के जल मार्ग से उड़ रही धूल

एक जमाने में अंग्रेजों के जल मार्ग के रूप में विख्यात प्रखंड क्षेत्र की कई नदी आज अस्तित्व खो चुकी है.

Samastipur News: मोरवा : एक जमाने में अंग्रेजों के जल मार्ग के रूप में विख्यात प्रखंड क्षेत्र की कई नदी आज अस्तित्व खो चुकी है. कभी इस मार्ग से अंग्रेजों के द्वारा माल विदेशों को भेजा जाता था. लोगों के लिए यह आजीविका का साधन था. किसानों के लिए पटवन की समस्या नहीं थी. नदी के किनारे खेती करने वालों किसानों के लिए यह वरदान हुआ करता था. लेकिन यह सब धूल में समा गया. जिस जगह पर गर्मी के दिनों में भी भीषण जलजमाव हुआ करता था वहां आज धूल उड़ रही है. मवेशियों को भी पीने के पानी नसीब नहीं हो रहे हैं. किसान इस नदी में खेती कर रहे हैं. इसे विडंबना ही कहा जाये की आजादी के बाद किसी जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा. नतीजा यह हुआ कि सारे के सारे जलाशय सूख गये. लोग उसका नाम भी भूलने लगे हैं. बताया जाता है कि अंग्रेज के जमाने में वैशाली जिले से निकलने वाली नून नदी, संनहत, मोहना, कठौतिया आदि मार्ग से गुजरते हुए सीधे बाया नदी में इसका संपर्क था. वैशाली जिले से अंग्रेजों द्वारा तंबाकू, दलहन और अन्य फसलों की ढुलाई इन्हीं जल मार्गों से की जाती थी. इन जलाशय में बड़ी पैमाने पर सालों भर मछलियों का बड़ा उत्पादन होता था. यहां की मछलियां जल मार्ग के जरिए विदेश भेजी जाती थी. मछली को सुखाकर मछुआरे अच्छी आमदनी करते थे. लेकिन इसकी देखभाल नहीं होने के कारण संनहत, मोहना, कठौतिया, नून नदी आदि दम तोड़ रही है. बीच नदी में मवेशी पानी के लिए तरस रहे हैं. किसान अपनी खेतों में पटवन के लिए बोरिंग का सहारा ले रहा हैं. ऐसे में लोगों की निगाहें उन रहनुमाओं पर लगी है.

34 किमी लंबे थे जलाशय

बताते चलें कि करीब 34 किलोमीटर लंबे इन जलाशयों के सूख जाने से मल्लाहों की जाल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. देसी मछली की जगह दूसरे प्रदेशों की मछली बाजार जमा चुकी है. गाद भरने के कारण नदी और खेत में कोई फर्क नहीं रह गया है. लड़ुआ के पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह ने बताया कि नदी के सूख जाने के कारण किसानों की बदहाली बढ़ी है. मवेशियों को लेकर किसान खासे परेशान रहते हैं. जीर्णोद्धार को लेकर मोरवा दक्षिणी निवासी प्रमुख प्रतिनिधि बबलू शर्मा ने बताया कि नदियों की उड़ाही नितांत जरूरी है. बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दू शरण के द्वारा बताया गया की नदियों की उड़ाही को लेकर उनके द्वारा कई बार आवाज उठाई जा चुकी है. मरीचा के सरपंच ओमप्रकाश राय ने कहा कि संनहत, मोहना आदि जलाशयों की सूख जाने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो रही है. गणेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि नदियों की उड़ाही को लेकर विस्तृत रोड मैप बनाने की जरूरी है. ताकि अंग्रेजों के जमाने के जलाशय को चिन्हित कर फिर से उनका जीर्णोद्धार किया जा सके. स्वामी राजेश्वर भारती ने बताया कि जलाशयों की सूख जाने से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है. गिरते जल स्तर से लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel