24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ई रिक्शा चालक की पीटकर हत्या, घर के अंदर कमरे में मिला शव

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रधुकंठ मोहल्ला में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. शनिवार सुबह घर के अंदर कमरे में उसका शव बरामद हुआ

Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रधुकंठ मोहल्ला में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी. शनिवार सुबह घर के अंदर कमरे में उसका शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान लगुनियां रधुकंठ मोहल्ला के ही वार्ड 46 निवासी टुनटुन झा के 30 वर्षीय पुत्र सोनू झा के रूप में हुई है. सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर दलबल के साथ पहुंची थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल पर फर्स, दीवार और चादर पर खून के निशान और बिजली का खुला तार बरामद हुआ. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किया. इसके बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्म का निशान मिला है. परिजनों ने मृतक के पत्नी पर हत्या संदेह व्यक्त किया. पुलिस मृतक की पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि मृतक की पत्नी ने ही अपने एक प्रेमी के साथ मिलकर घर के अंदर कमरे में पति की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर ही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी को पूछताछ के लिए उठाया गया है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा.

घटना के वक्त मृतक की पत्नी के साथ था ट्यूशन पढ़ाने वाला एक व्यक्ति, घर आने के बाद सोनू से हुई थी मारपीट

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगुनियां रघुकंठ मोहल्ला के वार्ड 46 निवासी टुनटुन झा के 30 वर्षीय पुत्र सोनू झा ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे. घर में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. इसमें पत्नी और बच्चे की जिम्मेदारी सोनू के कंधे पर थी. मृतक के पिता ने बताया कि शुक्रवार रात करीब बजे सोनू ई रिक्शा लेकर घर लौटा था. उस वक्त वह घर के दरवाजे पर सो रहे थे. रात में घर के अंदर क्या हुआ, उन्हें पता नहीं चला. सुबह परिवार के लोगों से घटना की जानकारी हुई. सोनू कमरे के अंदर मृत पड़ा था. उन्होंने बताया कि सोनू और उसकी पत्नी के बीच अक्सर अनबन और मारपीट होती रहती थी. घटना के दिन शनिवार सुबह सोनू की पत्नी का भाई राहुल उनके घर आया था. वहीं बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला एक व्यक्ति रात में सोनू के घर पर था. उन्होंने बताया कि सोनू और उसकी पत्नी परिवार के साथ रहकर भी अलग रहते थे.

मृतक की पत्नी को पुलिस ने उठाया, पूछताछ में खुला हत्या का राज

मृतक सोनू झा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है. इस क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है. जिसके बाद पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है. एएसपी संजय पाण्डेय ने बताया कि मृतक के पत्नी का लगाव वहां ट्यूशन पढ़ानेवाला एक व्यक्ति से था. रात में जब सोनू ई रिक्शा लेकर अपने घर आया, तो वहां कमरे में पत्नी के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति को देखकर आग बबूला हो गया. जिसके बाद सोनू झा और ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति के बीच मारपीट हुई. इस क्रम में चोट लगने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना के संबंध में मृतक के पिता ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. इसमें सोनू की पत्नी अस्मिता और ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति को नामजद आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. एएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel