Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर लाइन होटल के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के बिरसिंहपुर वार्ड 8 निवासी रामबाबू साह के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रुप में बताई गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया. सदर अस्पताल में स्थानीय पुलिस की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इधर, घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का चालक घटनास्थल पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विरसिंहपुर वार्ड 8 निवासी रामबाबू साह के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को सुबह गौतम अपने एक परिचित व्यक्ति को बाइक से समस्तीपुर बस स्टैंड पहुंचाने आया था. वहां से लौटते वक्त रास्ते में अकबरपुर के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसके बाइक में ठोकर मार दिया और इसके बाद ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर ही अपना वाहन छोड़ कर फरार हो गया. इस दुर्घटना में गौतम गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गंभीर हालत में तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने मेडिकल जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. कल्याणपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर का इकलौता चिराग था गौतम
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर वार्ड 8 निवासी रामबाबू साह के 24 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार घर का इकलौता चिराग था. उसकी तीन बहनें हैं. इसमें एक बड़ी बहन की शादी हुई. जबकि, दो छोटी बहनें शादी के योग्य है. ग्रामीणों ने बताया कि गौतम के पिता पिछले कई साल से अपने परिवार से अलग हैं. वह दिल्ली में अपना दूसरा घर बसा चुके हैं. यहां गौतम के कंधे पर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी. वह ई रिक्शा चलाकर जीविकोपार्जन करते थे. घटना के बाद तो मानो परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट गया है. मृतक की मा अनिता देवी और बहन सविता और गीता के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. आसपास के लोग मृतक के परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना से मिलने वाली सहायता बीस हजार का चेक प्रदान किया है.इनसेट :
ट्रक की ठोकर से आटो सवार तीन घायल, सड़क जाम
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर भुआल गांव के समीप मधुरापुर टारा चौक से बिरौली घाट जाने वाली मुख्य सड़क पर ट्रक और ऑटो की टक्कर में आटो सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के जितवरिया गांव के 40 वर्षीय मो. वजीर, 26 वर्षीय मो. अलाउद्दीन और वारिसनगर थाना क्षेत्र के नया टोल गोही गांव के मो. मुस्ताक के रुप में बताई गई है. पीड़ितों ने बताया वे सभी सोमनाहा गांव में घर से शादी का सामान खरीदने जा रहे थे. इधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. इस दौरान उक्त मार्ग में करीब एक घंटा तक यातायात प्रभावित रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है