21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:नशे की हालत में इ रिक्शा चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, गिरफ्तार

नगर थानाक्षेत्र के डीआरएम चौक स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार शाम नशे की हालत में एक ई-रिक्शा चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया.

समस्तीपुर: नगर थानाक्षेत्र के डीआरएम चौक स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार शाम नशे की हालत में एक ई-रिक्शा चालक ने बाइक में ठोकर मार दिया. दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने इ रिक्शा को दबोच लिया और पुलिस के डायल 112 पर तत्काल इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपित ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना में ब्रेथ एनालाइजर जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार ई-रिक्शा चालक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव निवासी जीवछ महतो के पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई है. हालांकि, दुर्घटना को लेकर पुलिस को अब तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. नगर पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वाहन चोर गिरोह के एक गिरफ्तार, जेल

समस्तीपुर: मुफ्फसिल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के धुरलख निवासी शिवजी पोद्दार के पुत्र विकाश कुमार के रूप में बताई गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले माह पुलिस ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त आरोपित की निशानदेही पर गिरोह में शामिल उक्त आरोपित को चिन्हित किया था. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel