21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:त्रुटियों को दूर कर अधिसूचना के मुताबिक सूची तैयार करने में जुटा जिला शिक्षा विभाग

जिला शिक्षा विभाग अभी भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है और एक-एक त्रुटियों को दूर कर अधिसूचना के मुताबिक सूची तैयार करने में जुटी है.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के चयनित 27 पीएम श्री विद्यालय में विभागीय मानक के अनुरूप संविलियन की प्रक्रिया पूरी की जा सके इसके लिए जिला शिक्षा विभाग अभी भी फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है और एक-एक त्रुटियों को दूर कर अधिसूचना के मुताबिक सूची तैयार करने में जुटी है. विदित हो कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी व पूसा प्रखंड स्थित बालिका उच्च विद्यालय पूसा में यूएमएस पूसा बाजार का संविलियन किये जाने को लेकर सवाल उठाये जा रहे थे. जिला शिक्षा विभाग यह कहकर पत्राचार में अपने को बेदाग साबित करने में जुटा कि प्रखंडों के द्वारा गुगल ड्राइव पर प्रविष्टि किये गये आंकड़ों के आधार पर संविलियन से संबंधित सूची तैयार की गयी. इधर, आपत्ति दर्ज कराने वाले जनप्रतिनिधि व अभिभावकों का कहना था कि डीईओ व डीपीओ एसएसए को एक बार सूची बना संबंधित विद्यालय के साथ बैठकर शैक्षणिक आधारभूत संरचना आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. लगातार आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद डीपीओ एसएसए ने बीईओ से मंतव्य मांगते हुए पत्राचार में कहा कि संविलियन के लिए सूचीबद्ध मध्य विद्यालय में कोई आपत्ति हो तो उक्त मध्य विद्यालय के स्थान पर किसी अन्य मध्य विद्यालय का नाम एवं यू डायस कोड 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराए. लेकिन चौबीस घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा विभाग अपने में ही उलझी हुई है. बीईओ पूसा ने अपने पत्राचार में स्पष्ट उल्लेख करते हुये पीएम श्री विद्यालय से संविलियन के मध्य विद्यालय के नाम प्रस्ताव में दिया है. साथ ही दूरी की भी चर्चा की है. इससे इतर बीईओ समस्तीपुर ने भी आपत्ति से संबंधित आवेदन का जिक्र करते हुए निकटतम कन्या मध्य विद्यालय कचहरी रोड का नाम प्रस्ताव में दिया है.

शिक्षा विभाग के अजब गजब खेल

पीएम श्री विद्यालय के तहत चयनित शहर के तिरहुत अकादमी के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूसापुर को टैग किया गया है. जबकि तिरहुत अकादमी से सबसे नजदीक का विद्यालय कन्या मध्य विद्यालय कचहरी एवं मध्य विद्यालय गोला बाजार है. बताते चलें कि भूमिहीन एवं भवन होने के कारण कई वर्षों से मध्य विद्यालय गोल बाजार, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी के परिसर में संचालित हो रहा था. बीते वर्ष विभाग ने सभी भूमिहीन भवनहीन विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में संविलियन करने का निर्देश जारी किया. राज्य स्तर से जारी संविलियन की सूची में मध्य विद्यालय गोला बाजार को कन्या मध्य विद्यालय कचहरी कैंपस में सम्मिलित करने की बात कही गई थी. परंतु इस क्रम में तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जारी पत्र में गोला बाजार को कन्या मध्य विद्यालय कचहरी में संविलयित नहीं किया गया. वहीं दूसरी ओर जिला मध्याहन भोजन योजना समिति द्वारा पत्र जारी कर मध्य विद्यालय गोला बाजार के छात्र-छात्राओं को कन्या मध्य विद्यालय कचहरी में मध्याह्न भोजन के लिए टैग कर दिया गया. प्रखंड संसाधन केंद्र समस्तीपुर द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय गोला बाजार के यू डाइस एवं ई शिक्षकोष को भी कन्या मध्य विद्यालय कचहरी के साथ टैग किया जा चुका है. जानकार बताते हैं कि राजकीय विद्यालय होने के कारण कन्या मध्य विद्यालय कचहरी में सामान्य कोटि के प्रधानाध्यापकों का पद नहीं है. इसके कारण मध्य विद्यालय गोला बाजार के प्रधानाध्यापक के पद का सामंजन कतई संभव नहीं है. आज की तिथि में मध्य विद्यालय गोला बाजार अस्तित्व में है या नहीं, इसको लेकर कई प्रश्न खड़े होते हैं. क्योंकि इस विद्यालय के बच्चे आज भी कन्या मध्य विद्यालय कचहरी कैंपस के बच्चों से अलग बैठते हैं एवं उनकी उपस्थिति पंजी भी अलग है. तत्कालीन प्रधानाध्यापिका आज भी मध्याह्न भोजन के अलावे अन्य गतिविधियों को अलग ही संचालित कर रही हैं. स्पष्ट है कि भूमिहीन एवं भवनहीन होने के बावजूद मध्य विद्यालय गोला बाजार को लेकर विभाग कोई ठोस निर्णय नहीं ले सका, जो सरकार के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है. पीएम श्री योजना में तिरहुत अकादमी के साथ इस विद्यालय को टैग कर देने से विभाग की यह समस्याएं भी समाप्त हो जाती परंतु विभाग इस पर मौन है. वहीं दूसरी और नियम को ताक पर रखकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मूसापुर को तिरहुत अकादमी के साथ टैग किए जाने को लेकर मूसापुर के अभिभावकों एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel