Education news from Samastipur:
मोहनपुर : जीवन की चुनौतियों को हल करने में शिक्षा की भूमिका अति आवश्यक है. शिक्षा के माध्यम से विकास के बंद रास्ते खुल जाते हैं. ज्ञान व कौशल संवर्धन में शिक्षा अति महत्वपूर्ण कड़ी है. केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. यह बातें बुधवार को विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. वह बिशनपुर बेरी में आयोजित एक शिक्षा संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरि ने की. इस दौरान उप प्रमुख अमरेश कुमार सिंह,पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष रणजीत सिंह, लक्ष्मण कुमार आडवाणी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए सरकारी स्तर से जो भी प्रयास जारी है,उसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को मिलना तय है. नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है. कार्यक्रम का संयोजन हरेश महतो व निषेद कुमार ने किया. संगोष्ठी के बाद मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल,पुस्तक, कलम व प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर गुंजन, हर्षित, अंशिका, पायल, मनोज, राजू मौजूद थे.PM Shri School Scheme in Samastipur:विद्यालय संविलयन से ग्रामीणों में आक्रोश
दलसिंहसराय : पीएम श्री योजना के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढ़ेपुरा को विद्यालय से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूरी पर दलसिंहसराय अवस्थित छत्रधारी इंटर विद्यालय में संविलियन किये जाने पर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैदल यात्रा कर जाना होगा. इससे छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री आदि को आवेदन व ई-मेल के साथ कार्यालय में जमा कराया है. आवेदन में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए होने वाली कठिनाइयां एवं संविलियन में नियम में बताया गया कि निकटतम विद्यालय को संविलियन किया जाना था परंतु उनकी अनदेखी की गई है. जिसकी जांच कर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए अनुरोध किया है. ग्रामीण राकेश कुमार, सुरेंद्र राय, अर्जुन राय, प्रमोद राय, अनिकेत यादव, सोनू पासवान, सुनीता देवी, सरिता देवी, रोमा देवी, उर्मिला देवी आदि ने अपना हस्ताक्षरित आवेदन सौंपा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है