21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:बिहार दर्शन शैक्षणिक परिवहन के लिए 50 बच्चों का दल रवाना

पीआर इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम के 50 छात्र-छात्राओं का दल राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा मार्ग होते हुए दार्शनिक स्थल दरभंगा के लिए रवाना हुए.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए मंगलवार को पीआर इंटर स्कूल कर्पूरीग्राम के 50 छात्र-छात्राओं का दल राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा मार्ग होते हुए दार्शनिक स्थल दरभंगा के लिए रवाना हुए. प्रभारी प्रधानाध्यापिका किरण झा ने हरी झंडी दिखाकर दल रवाना किया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से बच्चों की मानसिक, बौद्धिक शक्ति का विकास होता है. इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति अधिकाधिक रूचि पैदा होती और बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. विद्यालय के वरीय शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के 9-10 वर्ग के 50 छात्र-छात्राएं परिभ्रमण पर गये. वरीय शिक्षिका डॉ बेबी कुमारी ने सरकार की इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों में बौद्धिक विकास होता है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कई ऐसे बच्चे भी हैं जिनके अभिभावक अपने बच्चों को इन ऐतिहासिक स्थलों को दिखाने में सक्षम नहीं हैं. लिहाजा सरकारी मद की राशि से बच्चों को परिभ्रमण पर ले जाना बच्चों के लिए लाभकारी है. मौके पर शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, शशि गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, धीरज कुमार, डा. ओम प्रकाश दास, संजीव नयन, नितेश कुमार निशांत, संजय कुमार पासवान, महमूद आलम, सोनू कुमार, कीर्ति किरण, अमरनाथ केसरी, तरुण झा, प्रियंवदा, संजीव कुमार महतो, संजीव झा, विद्यालय समिति के सदस्य नित्यानंद ठाकुर सहित कई शिक्षक व अभिभावकों ने बच्चों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel