Samastipur News:रोसड़ा : बाल सुधार गृह दरभंगा में रोसड़ा के हिरमिया गांव निवासी अमरजीत कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत की घटना से लोग काफी आहत हैं. अपराध की घटना में बेतहाशा वृद्धि एवं गिरती कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए भाकपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महावीर चौक के निकट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से ब्लॉक रोड होते हुए जुलूस की शक्ल में महावीर चौक पहुंची. जहां सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने अमरजीत का जेल में हुई हत्या का सीबीआई जांच कराने, हत्यारे को फांसी की सजा देने, पीड़ित परिजनों को नौकरी देने आदि मांग कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार में अपराधियों का तांडव नृत्य जेल के बाहर एवं भीतर दोनों जगह चल रहा है. इस पर नकेल कसने में सरकार विफल है. मौके पर लक्ष्मण पासवान, सइद अंसारी, रामचन्द्र यादव, राम उचित महतो, नागेंद्र, किरण, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, अविनाश कुमार पिंटू, अभिषेक कुमार, मो. निसार आदि उपस्थित थे.
पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर चौक स्थानीय थाने के एसआई लालू प्रसाद मल्लह ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. इसमें चकमहेसी पुलिस पर 15 अक्टूबर को छेट बखरी गांव में हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान छेट बखरी गांव के गुलाब राय की गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.पूसा में चोरी की तीन बाइक जब्त
पूसा : थाना क्षेत्र के जान घाट स्थित शिव मंदिर के समीप से पूसा पुलिस ने गश्ती के दौरान चोरी की तीन बाइक जब्त किया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त स्थल पर चार से पांच बदमाश किसी अपराध की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को देखकर अज्ञात बाइक चालक एवं सवार बाइक को छोड़ कर भागने में सफल रहे. बाइक के कागज के आधार पर अपराध करने की योजना बना रहे बदमाशों का तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है