22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आक्रोश मार्च निकाल विश्वविद्यालय प्रशासन का फूंका पुतला

विद्यार्थी परिषद रोसड़ा इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया.

Samastipur News:रोसड़ा : विद्यार्थी परिषद रोसड़ा इकाई द्वारा आक्रोश मार्च निकाल कर विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया गया. अध्यक्षता कॉलेज एनएसएस प्रमुख हर्ष ठाकुर ने की. जिला संयोजक कौशल किशोर राय ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रहित का हनन कर रही है. यह समस्या प्रत्येक वर्ष आती है. महाविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उपस्थिति के बावजूद अनुपस्थित कर दिया जाता है. डाटा सेंटर की लापरवाही के कारण विद्यार्थी अनुपस्थित, एग्जाम प्रमोट और फेल हो जाते हैं. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि बच्चों के साथ महाविद्यालय और विश्वविद्यालय दोनों खिलवाड़ कर रही है. शिक्षा का मतलब अब व्यापारीकरण हो गया है. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी अपनी जेब भरने में लगे हैं. आश्वासन झूठा साबित होता आ रहा है. एक ओर बिहार सरकार बच्चों को प्रोत्साहन करने का काम कर रही है. दूसरी ओर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय बच्चों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना डाटा सेंटर होना चाहिए जो विश्वविद्यालय में नहीं है. अभी ऐसा भी देखा जा रहा है परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी परीक्षा रद्द कर दिया जाता है. परीक्षा की तिथियां बदल दी जाती है. विश्वविद्यालय का नोडल केंद्र समस्तीपुर बीआरबी महाविद्यालय को बनाया गया है. वह नाम का नोडल केंद्र है. वहां छात्र हितों का कोई भी काम नहीं होता है. यहां तक की छात्र-छात्राएं जब पहुंचते हैं तो उन्हें यह बोला जाता है कि यहां कुछ नहीं होता. नोडल केंद्र सुचारू रूप से चले, इसकी चिंता विश्वविद्यालय को अविलंब करना चाहिए. अगर इस प्रकार की घटना बंद नहीं हुई तो विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य है. विश्वविद्यालय की सारी जर्जर स्थितियों को उखाड़ फेंकने का काम विद्यार्थी परिषद करेगी. आक्रोश मार्च में नगर सह मंत्री सोनू महतो, सुमंत कुमार सिंह, राज्य विश्वविद्यालय संयोजक अखिलेश कुमार सिंह, ओबीसी छात्रावास संयोजक कपिल कुमार सिंह, ऋषभ मिश्रा, हर्षिता खातून, सोनम कुमारी, सिंपी कुमारी, राधिका कुमारी, जुली कुमारी, अंबिका रानी, प्रभात रंजन, विक्रम कुमार, सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel