Samastipur News: समस्तीपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी मजबूत प्रदर्शन करने के लिए प्रमंडल स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन किया है. इसमें संजय गौतम को संयोजक, रामबालक पासवान सह संयोजक व 14 सदस्य नियुक्त किये गये हैं. यह समिति प्रत्येक प्रमंडल के सभी विधानसभा में संभावित प्रत्याशियों के साथ मिलकर जन सभाओं का विस्तार करेगा. विधानसभा स्तर पे अपना मूल्यांकन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक साझा करेगा. इस अभियान का राज्यस्तर पर पूर्व विधायक एवं पार्टी के महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है