22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिजली कंपनी का मेंटनेंस सिर्फ पेड़ों की कटाई तक सीमित!

आमलोगों के लिए रविवार अवकाश का दिन होता है. लेकिन बिजली कंपनी से जुड़े अभियंता और मानव बल इसमें भी खलल देना शुरू कर देते हैं.

Samastipur News: समस्तीपुर : आमलोगों के लिए रविवार अवकाश का दिन होता है. लेकिन बिजली कंपनी से जुड़े अभियंता और मानव बल इसमें भी खलल देना शुरू कर देते हैं. गत माह से लेकर अब तक अधिकांश रविवार को मेंटेनेंस वर्क व ट्री कटिंग के नाम पर घंटों बिजली सप्लाई बंद कर आमलोगों को उमस भरी गर्मी में परेशान कर रहे हैं. शहर में मेंटेनेंस कार्य व ट्री कटिंग की स्थिति यह है कि पूरे साल बिजली सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर व लाइनों के मेंटेनेंस के बाद भी जरा सी हवा चलने पर बिजली गुल हो रही है. इससे गर्मी में शहरवासियों को राहत नहीं मिल पा रही है. बिजली कंपनी के अधिकारी इस सीजन में भी आये-दिन सब स्टेशन, फीडर व लाइनों का मेंटेनेंस का कार्यक्रम बनाकर रोजाना चार से छह घंटे की कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में होती रही. बावजूद निर्बाध बिजली सप्लाई शहरी क्षेत्र में सपना बनकर रह गया है. रविवार को ई पावर हाउस से जुड़े ताजपुर रोड फीडर की बिजली सप्लाई गैस गोदाम के निकट लगे ट्रांसफार्मर में खराबी उत्पन्न होने के कारण शाम तक प्रभावित रही.

– ट्रांसफार्मर व उससे जुड़े केबल में लग रही आग

इस खराबी को दूर करने के लिए कई बार ताजपुर रोड फीडर की बिजली सप्लाई को बंद कराई गई. इससे पूर्व 33 केवीए तार में सट रहे डालियों को हटाने के लिए ट्री कटिंग के नाम पर करीब चालीस मिनट बिजली गुल रही. उपभोक्ताओं का कहना है कि ट्री कटिंग अगर ठीक ढ़ंग से माॅनिटरिंग कर कराई जाए तो बार बार ट्री कटिंग की नौबत ही नहीं आयेगी. इधर, एलटी केबल को कवर्ड तार में बदलने के बाद से विभिन्न प्रकार के फाल्ट में आए दिन बढ़ोत्तरी हो रही है और निर्बाध बिजली सप्लाई सपना बनता जा रहा है. कवर्ड तार लगाने के बाद से लाइन लॉस में भी बढ़ोतरी हुई है. निम्न गुणवत्ता का कवर्ड वायर लगाए जाने के बाद भी बिजली कंपनी के अभियंता मौन बैठे है. इधर, कवर्ड तार में आग लगने व गलने की घटना में बढ़ोत्तरी होने के बाद से एलटी कवर्ड तार को डबल सर्किट में लगा लोड का विभाजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel