समस्तीपुर: मोहनपुर ग्रिड में रविवार की शाम करीब सवा पांच बजे अचानक से फॉल्ट आ जाने के बाद ग्रिड में ब्रेकर का सिटी ब्लास्ट हो गया. जिससे आग लग गयी. आग को लपटें देखकर जेई ग्रिड अजय कुमार ने अविलंब अग्निशमन दस्ता को बुलाने के लिए संपर्क साधा. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाई गई. जिससे लगभग दो घंटा तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. आग बुझने के बाद केबल की जांच पड़ताल कर फॉल्ट को दुरुस्त करने के बाद करीब सवा सात बजे बिजली सप्लाई दी गयी. लगातार मिल रही बिजली सप्लाई अचानक से गुल होने के बाद पावर सब स्टेशनों से जानकारी लेने के लिए उपभोक्ताओं के काॅल आने शुरू हो गए. जब उपभोक्ताओं को सूचना मिली की ग्रिड में आग लगने के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित हुई है तो बिजली मिलेगी या नहीं इसकी चिंता सताने लगी. लेकिन करीब दो घंटे बाद जब बिजली आयी तो लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है