Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के आलमपुर डीह में महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर पंचशील ध्वजारोहण किया गया. अध्यक्षता शिक्षक नेता राजाराम महतो ने की. संचालन अमरजीत ठाकुर ने किया. उपस्थित अतिथियों के द्वारा सम्राट अशोक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. आयोजक रामकुमार महतो के द्वारा पंचशील पट्टी और बैच से अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह, पूर्व मुखिया चन्द्रदेव प्रसाद सिंह, हरा बिहार के सचिव रामनाथ सिंह,राजा दिवाकर, कंचन कुमार आदि ने उनके व्यक्तित्व, व्यवहार और शासन काल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर वचन देव शर्मा, सूर्य नारायण महतो, हरेराम महतो, अमरजीत कुमार, ब्रह्मदेव महतो, दिनेश महतो, अनिता कुमारी, शोभा कुमारी,दीपक कुमार, रामप्रताप सिंह,जुगत प्रसाद आदि मौजूद थे.
अल्पसंख्यक समाज की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
उजियारपुर : प्रखंड की निकसपुर पंचायत में रविवार को अल्पसंख्यक समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता राजद जिला महासचिव परवेज आलम ने की. संचालन जिला प्रधान महासचिव मो. असरफ अली ने किया. इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इसमें वक्फ बिल से संबंधित समस्या पर चर्चा सहित उजियारपुर विधानसभा में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील कब्रिस्तान की घेराबंदी सुनिश्चित करने, मदरसा का भवन निर्माण व जीर्णोद्धार करने, स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता से अल्पसंख्यक समाज की बैठक कर इन समस्याओं का निदान करने की मांग की गयी. मौके पर मो. नसीम,मो. सईद आलम, मो. मंसुर,मो. आजाद, अब्दुल सत्तार,मो. साहिद,अजीम हुसैन,मो. कुर्बान,मो. नूरहसन,मो. मुस्तकीम,मो. शहजाद,मो. मोनू,मो. कलाम,मो. अलाउद्दीन,मो. असगर,मो. राजा,मो. इस्लाम,मो. गुलाब सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.अग्नि पीड़ित को दी गयी मदद
पूसा : रूपनारायणपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या चार में संतोष साह, चंदन साह और गोपाल साह के घर शनिवार को आग लगने से पूरी तरह घर जलकर राख हो गया. इस दुःखद घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण के द्वारा मिलते ही तुरंत पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राम चंद्र सेवा ट्रस्ट के संयोजक डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं उनकी टीम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राशन सहित आर्थिक सहायता दिया. साथ ही संयोजक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि दु:ख की घड़ी मे रामचंद्र सेवा ट्रस्ट साथ खड़ा है. मौके पर ट्रस्ट के सदस्य सह समाजसेवी राकेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पप्पू सिंह कुशवाहा, मुखिया निरंजन कुमार साह, ट्रस्ट के सहयोगी टीम सदस्य सुरेन्द्र कुशवाहा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुशवाहा, विजय कुमार सिंह,राहुल आनंद,राधे राधे सहित ग्रामीण भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है