22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण पर जोर

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिकों की 38 टीम ने विभिन्न जिलों के लगभग दो से अधिक गांवों का दौरा किया

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत वैज्ञानिकों की 38 टीम ने विभिन्न जिलों के लगभग दो से अधिक गांवों का दौरा किया. टीम में विभिन्न विषयों के पांच से छह वैज्ञानिक शामिल हुए. वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया. रिपोर्टिंग पोर्टल पर सभी जानकारी अपडेट करते रहे. कुलपति डॉ पीएस पांडेय, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ मयंक राय और नोडल पदाधिकारी डा रत्नेश कुमार झा विश्वविद्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से टीम का लगातार अपडेट लेते रहे. ज्यादातर किसानों ने धान की बुवाई, आम और लीची में लगने वाले रोग, पपीता के रोग व फसल बीमा योजना से संबंधित सवाल पूछे. उधर, कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली की दो टीमों के द्वारा 6 स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीम वन को इंजीनियर विनीता कश्यप लीड कर रही थी. मोहम्मदपुर देवपार दक्षिण हरपुर एवं दिघरा पंचायत में कार्यक्रम किया. इसमें डॉ विजय सिंह मीणा, सुमित कुमार सिंह, डॉ कुमारी सुनीता, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किसानों को कई जानकारियां दी. दूसरी टीम को डॉ धीरू कुमार तिवारी लीड कर रहे थे. इसमें डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ मो. हसनैन, डॉ प्रशांत सहायक, डॉ आरके तिवारी शामिल थे. यह टीम चंदौली, मोरसंड एवं ठहरा में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को कई जानकारियों से अवगत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel