22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:परिवार नियोजन पखवाड़ा पर युवाओं को जागरूक करने पर बल

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़े की शुरुआत की गयी.

Samastipur News:समस्तीपुर : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में परिवार नियोजन पखवाड़े की शुरुआत की गयी. इस वर्ष की थीम “युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण विश्व में अपने मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना “, है. जिसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें परिवार नियोजन संबंधी सटीक जानकारी देकर सशक्त बनाना है. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. संजय चौधरी ने किया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति से अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रीजनल प्रोग्राम मैनेजर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, अस्पताल प्रबंधक आशा तथा एएनएम उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने परिवार नियोजन के महत्व पर अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम में कॉपर-टी, ओरल पिल्स , कंडोम, इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक जैसी मध्यम अवधि की गर्भनिरोधक विधियों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही इनका नि:शुल्क वितरण और परामर्श सेवायें भी उपलब्ध करायी गयी. इस कार्यक्रम के आयोजन और जागरूकता फैलाने में पिरामल टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टीम ने आईसी सामग्री, बैनर, प्रचार-प्रसार और सामुदायिक संवाद में सक्रिय सहयोग किया. सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन न केवल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि युवाओं को एक जिम्मेदार भविष्य की ओर ले जाने में सहायक होता है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन पर आधारित पोस्टर, पंपलेट एवं जन-जागरूकता सामग्री मुहैया करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel