23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किसान चौपाल में मिट्टी जांच पर दिया गया जोर

प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 2 में मंगलवार को पंचायत स्तरीय खरीफ जन कल्याण किसान चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत वार्ड 2 में मंगलवार को पंचायत स्तरीय खरीफ जन कल्याण किसान चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ. अध्यक्षता सरपंच अरविन्द कुमार ने की. संचालन प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य मनोज कुमार ने किया. कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र लादा के वैज्ञानिक डॉ इम्तियाज ने किसानों को मिट्टी जांच करा कर व बीजों को उपचार करके श्री विधि से बीज बोने की सलाह दी. कहा कि उपात्दकता भी अधिक होती है. फसल में रोग भी कम लगता है. आत्मा जिला उप निदेशक गंगेश चौधरी ने किसानों को बीज वितरण के बारे में जानकारी दी. कहा कि जिला के अंदर सभी प्रखंडों धान व ढैंचा बीज उपलब्ध है. किसान ऑनलाइन आवेदन करके बीज प्राप्त कर सकते हैं. प्रखंड तकनीकी सहायक शशि रंजन कुमार ने बताया कि जो किसी प्रकार का प्रशिक्षण लेना चाहते तो प्रखंड कृषि में आकर अपना आवेदन देकर विभाग से संबंधित गायपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, मशरुम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. कृषि समन्वयक रतिकांत ने यांत्रिक सम्बंधी जनकारी दी. समन्वयक कैलाश ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान में कोई परेशानी हो तो सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा सकते हैं. सहायक तकनीकी प्रबंधक विपुल कुमार, किसान सलाहकार अरुण कुमार, वार्ड सदस्य रंजीत कुमार मंडल, रवींद्र कुमार, राम इकबाल सिंह, बौएलाल सिंह वैद्यनाथ पासवान, ललिता देवी, रेखा देवी, बैजनाथ सिंह, राम प्रकाश सिंह, सीतो दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel