Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ जिला शाखा समस्तीपुर के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने महासंघ स्थल से प्रदर्शन निकाला. प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महामंत्री राम कुमार झा ,महासंघ के जिला मंत्री राजीव रंजन,पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा ,भूमि सुधार कर्मचारी संघ के जिला मंत्री महेन्द्र पंडित कर रहे थे. प्रदर्शनकारी 2 जून 2025 को अपर मुख्य सचिव से हुए समझौते को लागू करने,गृह जिला का स्थानांतरण करने,ग्रेड पे 2800 रुपये देने,जिला संवर्ग अक्षुण्ण रखने,कालावधि 10 वर्ष करने,राजस्व कर्मचारी से 50 प्रतिशत राजस्व अधिकारी के पद पर प्रोन्नति देने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर नारा बुलंद कर रहे थे. प्रदर्शन महासंघ स्थल से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर समाहरणालय पहुंचा जहां पुलिस ने प्रदर्शन को रोक दिया. बाद में अपर समाहर्ता के बुलाने पर पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव के नाम से संबोधित मांग पत्र सौंपा और अनुरोध किया कि राजस्व विभाग में इसे भेजा जाये.
– मांगों पर विचार नहीं होने पर पुन: कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
स्थानीय समस्याओं को लेकर समाहर्ता का ध्यान स्थानीय समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए मुन्ना कुमार का निलंबन वापस लेने , राम जयपाल सिंह यादव का असामयिक स्थानांतरण रद्द करने,सभी राजस्व कर्मचारियों की सेवा सम्पुष्ट करने की मांग की. बाद में महासंघ स्थल पर मुन्ना कुमार की अध्यक्षता में सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री महेन्द्र पंडित ने कहा कि राजस्व कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग से अपील की गयी कि अविलम्ब 2 जून 2025 को हुए समझौते को लागू करें नहीं तो 07 अगस्त 2025 को पटना में राजस्व मंत्री के समक्ष धरना देंगे. इसके बाद भी मांगों से संबंधित आदेश नहीं निकलता है, तो पुनः कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे. जिसकी सारी जवाबदेही राजस्व विभाग की होगी. सभा को महासंघ के पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा,राजीव रंजन,निवास कुमार,फारुख अंसारी,सत्यनारायण पासवान,सौरव प्रताप,अमरजीत कुमार,धनंजय साव, प्रीति कुमारी,दिलीप कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है