26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पूमरे का पहला अत्याधुनिक कंट्रोल रूम समस्तीपुर रेल मंडल में शुरू

पूर्व मध्य रेलवे का पहला आधुनिक कंट्रोल रूम समस्तीपुर रेल मंडल में शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने इसकी शुरुआत की

Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे का पहला आधुनिक कंट्रोल रूम समस्तीपुर रेल मंडल में शुरू हो गया है. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने इसकी शुरुआत की. यह कंट्रोल रूम एकीकृत प्रणाली से चलेगा. इससे समस्तीपुर रेल मंडल के सभी रेल खंडों पर नजर रखी जायेगी. पहले जहां छोटे से कार्यालय में इस कंट्रोल रूम को चलाया जा रहा था, वहीं अब नये भवन में पूरी सुविधाओं के साथ इस कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है. बड़े-बड़े स्क्रीन पर रेलखंड के हर ट्रैक पर दौड़ने वाली गाड़ियों पर नजर रहेगी.

– 11वीं के 162 बच्चियों को दिया गया टैब

सभी ट्रैक पर इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से नजर रखी जायेगी. रेल खंड के लिए अलग-अलग बोर्ड और सब कंट्रोल रूम भी बनाये गये हैं. इसके अंतर्गत कर्मचारी ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखेंगे. किसी तरह की घटना होने पर बड़े स्क्रीन पर अधिकारियों को घटनाक्रम भी दिखेगी. सुरक्षा हो या परिचालन सभी एकीकृत और कंप्यूटर कृत प्रणाली के अंतर्गत कार्य करेंगे. इस बाबत पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह अत्यधिक प्रणाली का पहला कंट्रोल रूम पूर्व मध्य रेलवे का है जो पूरी तरह नई तकनीक संयुक्त है. महाप्रबंधक ने मंडल के ग्रेड पे 1 से 4 तक के कर्मियों की 10 वीं, 11 वीं व 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत बच्चियों को टैब दिया. इससे 162 बच्ची लाभान्वित हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel