23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agriculture university news from Samastipur: किसानों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करें : कुलपति

बिरौली के सत्रहवीं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा की पांचवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा में हुई.

Agriculture university news from Samastipur:पूसा : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली के सत्रहवीं एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा की पांचवीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, लादा में हुई. अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. पीएस पाण्डेय ने शुभारम्भ किया. पिछले वर्ष के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के सुझावों एवं अनुपालन, प्रगति प्रतिवेदन व आगामी वर्ष की कार्य-योजना को डॉ. आरके तिवारी व डॉ. सुनिता कुशवाह ने प्रस्तुत किया. कुलपति डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की पहुंच जिले के प्रत्येक पंचायतों तक होनी चाहिए. छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए छोटे-छोटे कृषि यंत्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए कार्यक्रम आयोजित करें. कुशल कारीगर एवं छोटे रोजगार करने वाले किसान एवं महिला किसानों को उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया जाये. किसानों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करें निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह ने विश्वविद्यालय के माध्यम से विकसित प्रजातियों एवं तकनीकों तथा भविष्य की शोध गतिविधियों से अवगत कराया. निदेशक प्रसार शिक्षा, डॉ. मयंक राय ने केवीके के लिए बिंदुओं पर समान लक्ष्य निर्धारित करते हुए समग्र रुप से कार्य करने की बात कही.

धान के संकर बीज उत्पादन करने की आवश्यकता के बारे में बताया

डीएओ सुमित सौरभ ने धान के संकर बीज उत्पादन करने की आवश्यकता के बारे में बताया. सहायक निदेशक उद्यान प्रशांत कुमार ने मखाना उत्पादन के लिए जागरुकता अभियान की बात कही. सहायक निदेशक अभियंत्रण रिशु कुमार ने कस्टम हायरिंग सेंटर एवं यांत्रीकरण की योजना के बारे में चर्चा की. सहायक निदेशक रसायन अमित कुमार ने रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के संतुलित उपयोग के लिए किसानों को जागरूक करने की बात कही गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा एसआर सिंह, डा केके सिंह, डॉ कमल शर्मा, डॉ एमएल मीणा, पंकज सिंह, सुजीत कुमार, सोनी कुमारी, रेखा देवी, कुमारी अभिलाषा, अनिल पासवान, डॉ धीरू कुमार तिवारी, ईं. विनिता कश्यप, भारती उपाध्याय, सुमित कुमार सिंह, डॉ. इमती, ई. अभिषेक कुमार, वर्षा कुमारी, अभिलिप्सा कुमारी, निशा कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel