Samastipur News:ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के बहादुर नगर में भारत माला सड़क निर्माण को लेकर उजाड़े गये दलित बस्ती के दर्जनों भूमिहीन परिवार को पुनर्वास नहीं कराने के कारण अपने बाल-बच्चे, मवेशी आदि को लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं. बुधवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल, अधिकारी जेसीबी, ट्रैक्टर, क्रेन आदि लेकर बहादुरनगर पहुंचे. पुश्तैनी बसे परिवारों के घरों को तोड़ने लगे. चूल्हा, चौकी, टाटी, एसबेस्टर, पीलर, खंभा, बिजली आदि नोंच-नोंचकर हटाने लगे. महिलाएं इसका प्रतिरोध कर रही थीं लेकिन प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. भाकपा माले के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार से वार्ता के बाद सीओ आरती कुमारी, आरओ रोहन रंजन से वार्ता कर कुछ समान हटाने का कुछ वक्त मांगा. अधिकारियों के वादानुसार भूमिहीन परिवारों को बसाने की मांग सार्वजनिक तौर पर किया. 10-12 परिवारों को सीओ द्वारा भूमि-पर्चा देकर बसाने की बात कहा गया. उजड़े परिवार अपने-अपने सामान लेकर रजबा के महमदीपुर में गये लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वे लोग बैरंग लौट गये. पुनः अपना सामान पुराने स्थल बहादुरनगर सड़क किनारे रखकर सड़क जाम पर उतारू हो गये लेकिन सीओ-आरओ द्वारा पर्चा-भूमि देकर कुछ दिनों में बसाने की घोषणा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है