Samastipur News: मोरवा : प्रखंड के सोंगर पंचायत के मिर्जापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 की सेविका इंदु देवी को लोगों ने शुक्रवार को बंधक बना लिया. बताया जाता है कि सेविका पति उमाशंकर राय के द्वारा एक नाबालिग की कथित पिटाई के बाद मामला बिगड़ गया. बड़े पैमाने पर लोग आंगनबाड़ी केंद्र को घेर कर गुस्से का इजहार कर रहे थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि बिरजू राय का 9 वर्षीय पुत्र साजन कुमार आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में लगे चापाकल में पैर धोने गया था. पहले से किसी ने वहां शौच कर रखा था. पैर धोने के क्रम में सेविका पति द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई. इस क्रम में उसकी मां बचाने गई तो उसे भी धकेल दिया गया. जिससे उसे चोट लगी. नाबालिग को ताजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई गई है. उसे आईसीयू में 24 घंटे तक रखा गया. डॉक्टर ने 48 घंटे तक और रखे जाने की सलाह दी है. इस क्रम में काफी पैसे खर्च हो गये. मुखिया रंजीत पासवान के द्वारा बताया गया कि इस मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों की बैठक हुई. मामले को रफादफा करने पर चर्चा हुई. बताया गया कि घायल नाबालिग का परिवार बेहद गरीब है. इलाज करने में वह सक्षम नहीं है. इसके लिए कुछ उसकी आर्थिक मदद सेविका पति द्वारा की जाये लेकिन उसने इससे पूरी तरह इनकार कर दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने सेविका को आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने के बाद बाहर से ताला जड़ दिया. घटना की जैसे-जैसे जानकारी मिली बड़े पैमाने पर लोग घटना स्थल पर जुटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है