26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:मिथिला फोक पेंटिंग कोर्स के लिए नामांकन शुरू

अगर आप मधुबनी पेंटिंग में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है.

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : अगर आप मधुबनी पेंटिंग में रुचि रखते हैं और इस क्षेत्र में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है. मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के सौराठ गांव में अवस्थित मिथिला चित्रकला संस्थान में 2025-28 सत्र के लिए बैचलर कोर्स मिथिला फोक पेंटिंग कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मिथिला पेंटिंग को उच्च शिक्षा से जोड़ने की दिशा में यह बहुत बड़ा कदम उठाया गया है. यहां पारंपरिक मिथिला कला को शैक्षणिक और व्यावसायिक रूप दिया जा रहा है. तीन वर्षीय इस डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एकेयूइएक्सएएम डॉट नेट पर शुरू हो चुका है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई 2025 है. कोर्स में 30 विद्यार्थियों को एडमिशन मिलेगा. विदित हो कि यह लोककला के क्षेत्र में सूबे में पहला डिग्री कोर्स होगा. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से मिथिला चित्रकला संस्थान अंगीभूत है. विश्वविद्यालय ने जो प्रारूप बनाया है उसके मुताबिक 100 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी. इसमें 50 अंक का प्रैक्टिकल, 40 अंक की लिखित परीक्षा व 10 अंक मिथिला पेंटिंग पर किये हुए कार्य पर दिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा के आधार पर बनी मेधा सूची के आधार पर छात्रों को दाखिला मिलेगा. चयनित छात्रों को आवास, भोजन और प्रशिक्षण की सुविधा निशुल्क प्रदान की जायेगी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए रखा गया है. नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.akuexam.net या चित्रकला संस्थान की वेबसाइट www.mithilachitrakalasansthan.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel