Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : वर्तमान समय में मानव व अन्य जीवधारियों के अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा संकट पर्यावरण प्रदूषण है. पर्यावरणीय समस्या के निदान के लिए प्रदूषण के कारकों का नियंत्रण, निस्तारण व जन सहभागिता के माध्यम से प्रभावी कार्ययोजना को लागू किये जाने की आवश्यकता है. यह बातें बुधवार को राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय, राजाजान में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता मुखिया शशि कुमारी ने की. संचालन शिक्षक मेराज रजा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों के कारण वैश्विक स्तर पर ग्लोबल वार्मिंग, हरित गृह प्रभाव, ओजोन अवक्षय जैसी समस्या की विभीषिका मानवीय क्रियाकलापों का प्रतिफल है. यह धारणा है कि सामाजिक और जैविक आयाम परस्पर जुड़े हैं, जो मानव उपयोग, ज्ञान एवं विश्व की पारिस्थितिक प्रणालियों को प्रभावित करते हैं और बदले में प्रभावित होता है. समय रहते यदि इसे न्यून नहीं किया गया तो पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. सरकारी प्रयास के अलावा आमजन को आगे आने की जरूरत है. इस क्रम में विद्यालय परिसर में बहुवर्षीय पीपल का पौधा लगाया गया. वहीं विद्यालय में नव पदस्थापित शिक्षक त्रिभुवन कुमार चौपाल को सम्मानित किया गया. इस मौके पर एचएम रविंद राय, पंसस इंदु कुमारी, विकेश कुमार, फूदेना दास चौपाल, मो. शमशाद विनय कुमार, पपली कुमारी, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है