21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:आग बुझाने के दौरान मिले शराब बनाने के उपकरण

थाना क्षेत्र के गनौली गांव के समीप शनिवार को करेह नदी के पार ढाब में अचानक आग लग गई. खेतों में मजदूरी कर रहे लोगों ने शोर मचाते हुए अग्निशामक गाड़ी को सूचना दी.

Crime news from Samastipur:शिवाजीनगर : थाना क्षेत्र के गनौली गांव के समीप शनिवार को करेह नदी के पार ढाब में अचानक आग लग गई. खेतों में मजदूरी कर रहे लोगों ने शोर मचाते हुए अग्निशामक गाड़ी को सूचना दी. साथ ही आग को बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों ने नदी से पानी लाकर और नदी के बालू से किसी तरह आग पर काबू पाया. आग बुझाने दौरान नदी के दोनों किनारे देसी शराब बनाने वाले टीन पाया गया. प्लास्टिक से ढके टीन में सड़ी हुई गुर का रस पाया गया. शराब बनाने वाले केमिकल का खाली डिब्बा भी पाया गया. लोगों ने शराब बनाने वाले उपकरण समेत अन्य सामान को नदी में फेंक दिया.

सहरसा-नयी दिल्ली अमृत भारत ट्रेन चलाने की कांग्रेस ने की मांग

समस्तीपुर : सहरसा से नई दिल्ली के बीच नए अमृत भारत ट्रेन चलाने को लेकर कांग्रेस ने इसे समस्तीपुर होते हुए परिचालित करने की मांग की है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने इस बाबत ट्रेन को हसनपुर-रोसड़ा-समस्तीपुर होते हुए पाटलिपुत्र के रास्ते रवाना करने की मांग की है. इस क्षेत्र का विकास हो सके. पहले अमृत भारत ट्रेन भी समस्तीपुर को नहीं मिल पाया है. ऐसे में यह मंडल रेल प्रशासन की क्षेत्र के प्रति उदासीनता होगी. अगर यह अमृत भारत ट्रेन समस्तीपुर के रास्ते नहीं जायेगी. श्री तमीम ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन हसनपुर के रास्ते चलने से यहां के लोगों को पटना जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी. इसके साथ ही क्षेत्र में दिल्ली जाने के लिए एक और नई ट्रेन मिल सकेगी. अभी जहां दूसरे ट्रेनों पर वेटिंग का दबाव रहता है ऐसे में ट्रेन यात्रियों के लिए बेहतर हो पायेगी खासकर ग्रामीण क्षेत्र व आसपास के मिथिला के इलाके से जुड़े लोगों को भी यह ट्रेन का लाभ मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel