Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के विभिन्न गांव स्थित मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की इकाई दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि द्वारा संग्रहित राशि करर्ख दुग्ध समिति के दिवंगत सचिव तेजनारायण ठाकुर के परिजनों को रविवार को सम्मानपूर्वक दिया गया. संग्रहित एक लाख एक हजार रुपये उनकी पत्नी हिना देवी को सौंपी गयीं. पंचायत के उप मुखिया दीपक कुमार ठाकुर भी माैके पर थे. मौके पर समिति अध्यक्ष विष्णु प्रसाद सिंह की अध्यक्षता शोकसभा हुई. मिथिला डेयरी के निदेशक मंडल सदस्य ब्रह्मदेव महतो, पथ प्रभारी सोनू सिंह,पर्यवेक्षक हरेराम राय,अशोक कुमार, रामयत्न राय, आचार्य प्रभु नारायण झा, समिति सचिव सुनील कुमार, गोविंद कुमार झा, विनोद कुमार, नवीन सिंह, गिरीश राय, उमेश कुमार, कलेश्वर यादव, बंधु महतो, कृष्णमूर्ति सिंह, पंकज कुमार आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रकांत ठाकुर ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है