समस्तीपुर. सदर-1 डीएसपी संजय पांडेय ने नगर थानाध्यक्ष से कई संज्ञेय मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के कारण स्पष्टीकरण पूछा है. कहा गया है कि कुछ लोगों के द्वारा संज्ञेय अपराध से संबंधित आवेदन डएसपी कार्यालय को दिया गया था. जिसे उनके द्वारा नगर थानाध्यक्ष को भेजा गया था. डीएसपी के द्वारा एक आवेदन नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-1 निवासी सुरेन्द्र महतो के द्वारा दिया गया था, इसमें संज्ञेय अपराध का उल्लेख किया गया था. वहीं दूसरा आवेदन मगरदही रोड वार्ड-25 निवासी मोना देवी के द्वारा दिया गया था. इसमें भी संज्ञेय अपराध का उल्लेख था. तीसरा आवेदन मगरदही रोड वार्ड 25 रामबाबू चौक निवासी रंजीत कुमार के द्वारा दिया गया था. चाैथा आवेदन मुसरीघरारी थाने के मोरवाडीह विजय कुमार झा के द्वारा दिया गया. पांचवा आवेदन लगुनियां रघुकंठ निवासी शिवराम चौधरी के द्वारा दिया गया. सभी मामले संगीन अपराध से संबंधित थे.नगर थानाध्यक्ष को सभी मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया. लेकिन किसी भी मामले में आदेश के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. डीएसपी से अपने द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण में कहा है कि उनके द्वारा अभियोजन को प्रभावित करने, लापरवाही, मनमानेपन, आदेश का उल्लंघन, दबीकरण तथा घोर लापरवाही बरती गयी है.डीएसपी ने स्पष्टीकरण का जवाब 24 घंटे के भीतर तलब किया है. कहा गया है कि क्यों नहीं आपके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा पुलिस अधीक्षक से की जाये. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर नगर थानाध्यक्ष के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की बात कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है