24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Storm, rain and hailstorm in Samastipur:जिले में आंधी-पानी व ओलावृष्टि से हुई व्यापक क्षति, हुई 25.63 मिली बारिश

जिले में गुरुवार की रात आयी आंधी, पानी व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति पहुंची है. आम, लीची, गेहूं, मक्का, केला व सब्जी की फसल को क्षति पहुंची है.

Storm, rain and hailstorm in Samastipur:समस्तीपुर : जिले में गुरुवार की रात आयी आंधी, पानी व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति पहुंची है. आम, लीची, गेहूं, मक्का, केला व सब्जी की फसल को क्षति पहुंची है. हालांकि बारिश के पानी कई फसलों को लाभ भी पहुंचा है. किसानों के खेतों लगी व काटकर रखी गयी गेहूं की फसल को क्षति पहुंचा है. वहीं आंधी के कारण मक्का की फसल गिरने के भी काफी क्षति पहुंची है. ओलावृष्टि व आंधी के कारण आम व लीची के फलों को बहुत क्षति पहुंची है. कई जगह बिजली के पोल व तार पर पेड़ गिरने से घंटों बिजली बाधित रही.

– ताजपुर रोड में बिजली के ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से जला ट्रांसफार्मर

ताजपुर रोड में इनकम टैक्स ऑफिस के पास बिजली के ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया है. विद्यापतिनगर में एक स्कूल वाहन पर पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. जिला कृषि विभाग आंधी,पानी व ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का आकलन कर रहा है. वहीं आंधी पानी के कारण जिले के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप रही. जिले में पिछले 24 घंटे भीतर 25.63 मिली बारिश हुई है. इसमें सबसे अधिक 49.2 मिली बारिश रोसड़ा में हुई है. हसनपुर: गुरुवार की रात से ही आंधी तूफान के साथ हुई तेज बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. आंधी व पानी से गेहूं, मक्का,आम,लीची केला व लत्तीदार सब्जियों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान की गेहूं की फसल पककर तैयार थी, जबकि मक्के की फसल की भी कटाई कुछ दिनों में होने वाली थी. ऐसे में प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ दी है. एटीएम अवध शरण यादव ने बताया की गुरुवार की देर रात 43.6 मिमी वर्षा हुई है. सुधांशु कुमार किसान श्री ने बताया कि गुरुवार की दे रात आई आंधी पानी से आम,लीची व केले की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ ही गेहूं की फसल भी क्षति हुई है. मक्का के फसल को झुकने से क्षति होने का अनुमान है. जिस पौधे में टिकोले थे, काफी संख्या में पौधों के डाली टूटने व टिकोले झरने से किसान को आर्थिक नुकसान पहुंचा है. सुभाष चंद्र झा उर्फ विदुर जी झा किसान सलाहकार हसनपुर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को गेहूं,मक्के व लत्तीदार सब्जी के फसलों को नुकसान पहुंचा है.

गन्ना,मूंग आदि के फसल को फायदा पहुंचा

जबकि गन्ना,मूंग आदि के फसल को फायदा पहुंचा है.सुग्रीव पाठक उपमहा प्रबंधक गन्ना हसनपुर चीनी मिल ने बताया कि गुरुवार की रात हुई बारिश गन्ना फसल के लिए अमृत के समान है. किसानों को मौसम खुलने के साथ ही खेतों में यूरिया के भुरकाव करने की जरूरत है.साथ ही बसंत कालीन रोपाई में किए गए गन्ना रोपाई करने वाले किसानों को भी बारिश से फायदा पहुंचा है. दूसरी ओर तेज आंधी पानी में कई पोल को नुकसान पहुंचा है, कई जगह पोल टूट गए कहीं 11 केवीए तो कहीं ग्रामीण पोल टूटने से विभाग को काफी क्षति हुई. थाना के पीछे भाग में पोल गिरने व परिदह,गोदह,जीर,सकरपुरा, शासन,गोलदह ,रामपुर,मुर्राहा, बडेपुरा,बाजितपुर आदि जगहों पर पोल टूटने या पोल एवं विद्युत तार पर वृक्ष,बांस गिर जाने से काफी नुकसान पहुंचा है. जिससे कई घंटे विद्युत बाधित रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel