Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल के दलसिंहसराय सहित 10 स्टेशनों पर लगी स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) को चलाने के लिए आम लोग और रिटायर्ड रेल कर्मियों या उनके पुत्र को ठेका पर बहाल किया जाना है. रेल मंडल प्रशासन ने अधिसूचना जारी की है. 10 स्टेशनों पर स्थित 28 मशीनों से जनरल और प्लेटफार्म टिकट लेने वाले यात्रियों की मदद के लिए 28 लोग बहाल किये जायेंगे. इन्हें सुविधा कर्ता (फैसिलिटेटर) के पद पर तैनात किया जायेगा. रेलवे की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जायेगा. सुविधाकर्ता को स्मार्ट कार्ड के प्रत्येक री-चार्ज पर तीन प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप बोनस दिया जायेगा. सुविधाकर्ता स्टेशन प्रबंधक से स्मार्ट कार्ड खरीदेंगे. वेंडिग मशीन के माध्यम से यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए केवल पंजीकृत स्मार्ट कार्ड का उपयोग किया जायेगा. 6 मई तक आवेदन होंगे.
आईआरसीटीसी ने सामान्य कोच के आगे खाना बिक्री की अवधि बढ़ाई
समस्तीपुर : जनरल कोच के आगे ठेले के माध्यम से खाने आपूर्ति की व्यवस्था बनी रहेगी. आईआरसीटीसी ने इसके लिए अवधि विस्तार को मंजूरी दे दी है. बताते चलें कि 26 दिसंबर को यह मियाद खत्म हो रही थी. ऐसे में जनरल कोच के आगे खाने की बिक्री को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन रही थी. तीसरी बार यह मियाद बढ़ाई गई है. स्लीपर एसी कोच में पैंट्रीकार के माध्यम से खाने की आपूर्ति की जाती थी. मगर अब सभी ट्रेनों के जनरल डिब्बों के पास यात्री पाव भाजी, छोला भटूरा, राजमा चावल तो पूरी सब्जी मिलने लगी थी. वहीं ठंडे पानी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी और समस्तीपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत हुई थी. जनता खान के साथ ही अन्य व्यवस्था भी इसके माध्यम से मिलती थी. ट्रेन आने के साथ ही ठेले के माध्यम से खाने की आपूर्ति हो रही थी. पका खाना नजदीकी रिफ्रेशमेंट रूम से किया जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है