Samastipur News:समस्तीपुर : रेल कारखाना में नये कारखाना निरीक्षक ने कारखाना का निरक्षण किया. इसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन संगठन कारखाना शाखा के शाखा सचिव चंद्र प्रकाश व अध्यक्ष फूलेन्द्र पासवान के नेतृत्व में कारखाना व कर्मचारियों के गंभीर समस्याओं को लेकर मुलाकात की गयी. जिसमें यूनियन के पदाधिकारी कार्यकारिणी अध्यक्ष अरविन्द, सयुंक्त सचिव लक्ष्मण व संतोष निराला, संगठन सचिव विपिन, मनीष, मुख़्तार शामिल हुए. लिखित रूप से व मौखिक रूप से बात रखी गयी. गंभीरतापूर्वक समस्याओं का निदान का आश्वासन दिया गया. मौखिक रूप से रखी गयी कर्मचारी के गंभीर समस्या कैंटीन को लेकर रखी है जो मॉडुलर कैंटीन को बनाने व कम दर पर कर्मचारी को नाश्ता व खाना उपलब्ध कराने को व अन्य मुद्दा उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है