Samastipur News: हसनपुर : स्थानीय अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत मेले का आयोजन किया गया. मेला का उद्देश्य परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी, उपलब्धता एवं उपयोगिता के बारे में समुदाय को जागरूक करना है. मेले में स्थायी और अस्थायी गर्भनिरोधक उपाय के बारे में बताया गया. उपस्थित लाभार्थियों को परिवार नियोजन से जुड़े भ्रम, मिथक एवं भ्रांति को दूर करने के लिए परामर्श भी दिया गया. कार्यक्रम में इनफार्मेशन एजुकेशन, कम्युनिकेशन गतिविधियां, पोस्टर प्रदर्शनी, स्वास्थ्य परामर्श तथा फालोअप सेवा के बारे में बताया गया. मौके पर छोटा परिवार सुखी परिवार रहने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ संजय झुनझुनवाला, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, गणेश कुमार, विक्रम कुमार, एएनएम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है