Samastipur News:हसनपुर : प्राथमिक विद्यालय खराज के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार दीपक के प्रधान शिक्षक के रूप में चयन होने के बाद विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बता दें कि प्रधान शिक्षक के रूप में कुमार दीपक का दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के एक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रूप में चयन हुआ. उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों ने बताया कि कुमार दीपक पूरी निष्ठा के साथ विद्यालय कार्य का निष्पादन करते थे जो उनकी पहचान है. मौके पर जनार्दन यादव, हीरा शर्मा, कुमार दीपक, मो. रागिब हसन जमाल, विकास सिंह, प्रेमपाल सिंह, नीतीश कुमार, रमेश दास, ब्रज कुमार यादव, आस्था कुमारी, कविता कुमारी, मदन यादव, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है