Samastipur News:पूसा : प्रखंड के धोबगामा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलिकौर में एचएम में स्थानांतरित शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के एचएम बैजू राय ने कहा कि स्थानांतरित दोनों ही शिक्षक प्रतिभा सम्पन्न एवं अनुपम मेधायुक्त शिक्षक के रूप में प्रख्यात है. शिक्षक मनोज कुमार पासवान एवं कुमारी रजनी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रधान शिक्षक की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. मौके पर विनोद कुमार, सच्चिदानंद शर्मा, मो. शमश इकबाल, प्रीति कुमारी, बबीता कुमारी, चांदनी कुमारी, छाया चौहान, बीरबहादुर यादव, खुशबू कुमारी, निभा कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है