Samastipur News:समस्तीपुर: मेरा युवा भारत संगठन के शहर के काशीपुर स्थित जिला कार्यालय में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय स्वंयसेवक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मेरा युवा भारत के डीवाइओ अमित कुमार के स्थानांतरण पर उन्हें मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला चयन समिति के सदस्य सुनील कुमार ने मेरा युवा भारत के स्थानीय डीवाईओ अमित कुमार के कार्यकाल की सराहना की. कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए सराहनीय पहल की. युवाओं को समाज की सेवा के कार्यों में लगाया. मौके पर एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू, युवराज कुमार, सुनील कुमार राय, सोनाली कुमारी, जगदेव राम, दीपक, केदारनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव समेत दर्जनों स्वंयसेवक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है