24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बीएड कॉलेज के द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं के विदाई पर समारोह का आयोजन

नीय मिर्जापुर स्थित रामेश्वर लक्ष्मी महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कॉलेज के बहुउद्देशीय कक्षा में आयोजित किया गया.

Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय मिर्जापुर स्थित रामेश्वर लक्ष्मी महतो शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह कॉलेज के बहुउद्देशीय कक्षा में आयोजित किया गया. उद्घाटन प्राचार्या डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. शुरुआत बीएड प्रथम वर्ष के छात्र बालाजी के द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत से किया गया. बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के द्वारा कॉलेज के समस्त शिक्षकों तथा बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं का सम्मान किया गया. इसी क्रम में बीएड द्वितीय वर्ष के विभिन्न छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं द्वारा अपने-अपने पिछले दो वर्ष से प्राप्त शिक्षा के अनुभवों को प्रस्तुत किये. इसमें कीमती कुमारी, आरती कुमारी, जया कुमारी, हरे राम, बीरबल आदि ने अपने अनुभव को मंच पर खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया. इसी क्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण अपने-अपने विचार रखे. यह समस्त कार्यक्रम बीएड प्रथम वर्ष 2024-26 के सभी प्रशिक्षुओं द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें स्वाति कुमारी, स्नेहा कुमारी, राम सुंदर, ऋषि राज, राजा बाबू के द्वारा विशेष योगदान दिया गया. महाविद्यालय के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को भोजन भी कराया गया. प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बीएड द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामना दी. मौके पर प्राध्यापक विपिन कुमार सिंह, डॉ सुजय श्रीवास्तव, डॉ मनोरंजन भारती, डॉ अरविंद कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, अतुल आनंद, राजेश कुमार राकेश, डॉ स्मिता रानी, चंदन कुमारी, सच्चिदानंद सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel