Samastipur News:बिथान : फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ के सभागार में शनिवार को किसानों की संगोष्ठी हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि स्थानांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. किसानों ने इसे सुना. एफपीओ से जुड़े किसानों और अधिकारियों के बीच कृषि क्षेत्र के विकास, तकनीकी सहयोग, उत्पादन बढ़ाने और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर संवाद हुआ. किसानों को एक मंच पर संगठित कर उन्हें सशक्त बनाने के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया. एफपीओ के चेयरमैन संजय कुमार, संतोष राउत, संजीव कुमार यादव, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, प्रियंका कुमारी, कुणाल कुमार, अमन कुमार, पवन कुमार, ममता कुमारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है