Samastipur News:समस्तीपुर: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने शनिवार सुबह समस्तीपुर महिला थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और वाहन चालक गुड्डू कुमार को एक व्यक्ति से बीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर निगरानी की टीम पटना के लिए रवाना हो गयी. इधर, विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. विजिलेंस दस्ते का नेतृत्व कर रहे विजिलेंस के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत के वार्ड सदस्य मीना देवी के पुत्र राजीव रंजन सिंह से महिला थानाध्यक्ष के खिलाफ निगरानी में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि परिवादी राजीव रंजन सिंह के खिलाफ समस्तीपुर महिला थाना में एक महिला ने मारपीट की शिकायत की थी. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष के परिवादी राजीव रंजन को नोटिस देकर पूछताछ के लिए पुलिस थाना में बुलाया गया था. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष और उसके वाहन चालक ने मामले को रफा दफा करने के लिए परिवादी राजीव से बीस हजार रुपये रिश्वत मांगा. जबकि, इस संबंध में कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं है. इसके बाद बीते 10 जुलाई को परिवादी राजीव रंजन ने विजिलेंस से इसकी शिकायत की. मामला संज्ञान में आने के बाद निगरानी की टीम ने अपने स्तर से मामले का सत्यापन किया. इस क्रम में रविवार को जब परिवादी बीस हजार रुपये घूस लेकर महिला थाना पहुंचे, तो वहां पहले से निगरानी की टीम ने जाल बिछा रखा था. निगरानी की टीम ने महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उसके वाहन चालक गुड्डू को परिवादी राजीव रंजन से बीस हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी के हत्थे चढ़े महिला थाना के निजी वाहन चालक गुड्डू कुमार मुफस्सिल थाना के रहीमपुर रुदौली गांव का रहने वाला बताया गया है. इधर, विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है