State Fair Keval Dham:मोरवा : राजकीय मेला केवल धाम परिसर में इस बार रिकॉर्ड 6000 से ज्यादा बकरों की बलि दी गई. बताया जाता है कि दूसरे जिलों से आने वाले बड़े पैमाने पर लोगों ने बकरों की बलि दी. रजिस्ट्रेशन कराने वाले से लेकर पूजा करने वालों की भारी भीड़ देखी गई. इसी क्रम में मंदिर परिसर में भीषण मारपीट हो गयी. दो पक्षों के लोग उलझ पड़े. मारपीट शुरू होते ही मंदिर परिसर में भगदड़ मच गयी. चार लोगों को गम्भीर चोट लगी. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंप में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों ने हालात को संभाला. मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा भी बीचबचाव कर मामले को शांत कराया गया. बताते चले कि दो दिनों के भीतर मेला क्षेत्र में मारपीट की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है. जिसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है