24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:वाहन चालक व बारातियों में मारपीट, आधा दर्जन लोग जख्मी

सुरेश दास के पुत्र रंजन दास की शादी समारोह के लिए उजियारपुर प्रखंड के बिशनपुर गांव जा रही बारात व चालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पेट्रोल पम्प के समीप गुरुवार की रात बरहेता गांव के सुरेश दास के पुत्र रंजन दास की शादी समारोह के लिए उजियारपुर प्रखंड के बिशनपुर गांव जा रही बारात व चालक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके कारण गाड़ी में सवार बारात पक्ष व चालक के बीच विवाद मारपीट में तब्दील हो गई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसे अन्य बारात पक्षों के लोगों ने बरहेता गांव के एक निजी क्लीनिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गये. घायलों की पहचान बरहेता गांव के छोटू कुमार, मिथिलेश दास, रविंद्र दास, मुकेश दास, पांडव मंडल, रंजन कुमार शामिल हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर ने बताया कि घायल 3 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अन्य तीन का इलाज अन्यत्र कराया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है. पीड़ितों द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार बारात पक्षों के लोगों से गोपालपुर गांव के चालक से मारपीट पहले बरहेता चौक पर हुई थी. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गोपालपुर के पास मारपीट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel