Samastipur News:सरायरंजन : थाना क्षेत्र के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को सरायरंजन-घटहो मुख्य पथ को सुभाष चौक के समीप जाम कर यातायात ठप कर दिया. बाद में सदर एसडीओ एवं सदर डीएसपी की पहल पर चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ शरारती छात्र ग्रामीणों के साथ अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम देकर कॉलेज कैंपस में आ जाते हैं. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य एवं स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद भी शरारती छात्रों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है. ग्रामीणों का यह भी कहना था कि नरघोघी गांव को हम मुंबई नहीं बनने देंगे. कुछ छात्रों का कहना था कि स्थानीय ग्रामीण उन पर बेतुके आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करते हैं. ग्रामीण के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. इधर, शरारती छात्रों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होते देख कर आक्रोशित ग्रामीणों ने कॉलेज के मुख्य द्वार के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण शरारती छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने दोनों पक्षों से बात कर इस विवाद के समाधान का रास्ता निकाला. ग्रामीणों को उन्होंने आश्वस्त किया कि ग्रामीणों, छात्रों एवं प्राचार्य को मिलाकर एक कमेटी बनाई जायेगी. कमेटी का जो फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा. दोषी के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई होगी. अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है